माह के प्रथम गुरुवार को ग्राम पंचायत स्तरीय जनसुनवाई का हुआ आयोजन जिला कलक्टर ने बलीचा ग्राम पंचायत में की जनसुनवाई
सलूंबर,नितेश पटेल।मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के दिशा- निर्देशानुसार आमजन की समस्याओं के निस्तारण के लिए प्रशासन द्वारा प्रतिमाह त्रिस्तरीय जनसुनवाई की जाती है। माह के प्रथम गुरुवार को ग्राम पंचायत स्तरीय जनसुनवाई का आयोजन जिले में ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर किया गया, वहीं पंचायत समिति लसाडिया की ग्राम पंचायत बलीचा में जिला कलक्टर जसमीत सिंह संधू की अध्यक्षता में ग्राम पंचायत स्तरीय जनसुनवाई का आयोजन हुआ। जिला कलक्टर ने सभी परिवादियों की समस्या व्यक्तिगत सुनी एवं संबंधित विभाग को निश्चित समय सीमा में परिवादों को नियमानुसार निस्तारित करने के लिए पाबंद किया।
जिला कलक्टर जसमीत सिंह संधू ने ग्रामीणों से बात करते हुए कहा कि प्रशासन का मकसद है कि वह ग्रामीणों की समस्या को उन्हीं के स्थान पर आकर सुने एवं उसका निस्तारण करें। उन्होंने कहा सरकार एवं प्रशासन आमजन की समस्याओं के लिए संवेदनशील है और पूरी तरह से जवाबदेह है। उन्होंने सभी विभागों को कहा कि परिवादियों की समस्या का समाधान न्यूनतम समय में किया जाए और अगर प्रक्रिया में किसी औपचारकिता की आवश्यकता है तो परिवादी को वह भी विस्तार से समझाया जाए।
ग्राम पंचायत स्तरीय जनसुनवाई में कई परिवाद आए बिजली, पानी, अंग्रेजी माध्यम विधालय को हिंदी माध्यम में करने एवं अन्य आधारभूत सुविधाओं से सम्बंधित परिवादों को सुन उनके निस्तारण के निर्देश दिये। कलक्टर ने कहा कि सभी विभाग आपसी समन्वय कर परिवादियों की समस्या के समाधान करने के मुख्य उद्देश्य के साथ कार्य करें एवं प्रत्येक कार्य में गुणवत्ता व परिवादी के संतोष को महत्व दें।
*जनसुनवाई में पहुंचने पर बलीचा सरपंच ने किया जिला कलेक्टर का स्वागत*
हाल ही में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के हाथों राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित जिला कलेक्टर जसमीत सिंह संधू को यह पुरस्कार उन्हें सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय, दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग द्वारा सुगम्य भारत अभियान के सफल क्रियान्वयन, बाधा मुक्त वातावरण के सृजन में सर्वश्रेष्ठ कार्य करने पर जिला कलेक्टर को राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया इसलिए जिला कलेक्टर जसमीत सिंह संधू के ग्राम पंचायत बलीचा में पहुंचने पर स्थानीय सरपंच श्रवण कुमार मीणा ने साफा और माला पहनाकर स्वागत अभिनंदन किया और बधाई दी।
इस दौरान जनसुनवाई में तहसीलदार रामजीलाल गुर्जर, विकास अधिकारी मांगु सिंह मीणा, सीबीईओ फुलचंद मीणा,बलीचा सरपंच श्रवण कुमार मीणा सहित अन्य अधिकारी एवं र्कामिक उपस्थित रहे।